पीएम मोदी जब पहली बार अयोध्या गए थे तब वे एक साधारण भक्त के रूप में वहां पुहंचे थे. उस वक्त रामलला को झोपड़ी में देखकर उन्होंने एक कसम खाई थी कि जब तक राममंदिर नहीं बन जाता, वे अयोध्या नहीं जाएंगे. वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि वे पीएम के रूप इसका शिलान्यास करने पहुंचे. देखें वीडियो.