scorecardresearch
 
Advertisement

J&K में विकास की ताकत का बड़ा दिन, पीएम मोदी का देशभर की पंचायत को बड़ा संबोधन

J&K में विकास की ताकत का बड़ा दिन, पीएम मोदी का देशभर की पंचायत को बड़ा संबोधन

PM Modi in Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांबा जिले की पल्ली पंचायत में लोगों को संबोधित कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर में ये उनका अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहला दौरा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह जगह मेरे लिए नई नहीं है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास को रफ्तार देने के लिए तेजी से काम चल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि पंचायत राज व्यवस्था लागू करन के दौरान ढोल पीटे गए. लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोग इस व्यवस्था से अभी तक वंचित थे. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi is visiting Jammu and Kashmir on Sunday. Meanwhile In his Address he also said that Democracy has reached grassroots level in J&K. Watch this video to know what else he said.

Advertisement
Advertisement