scorecardresearch
 
Advertisement

PM की यात्रा के दौरान 5 जनवरी को फिरोजपुर में क्या हुआ? देखें 3 नए वीडियो

PM की यात्रा के दौरान 5 जनवरी को फिरोजपुर में क्या हुआ? देखें 3 नए वीडियो

फिरोजपुर में पीएम के काफिले के सामने खड़ी की गई रुकावट के 3 नए वीडियो सामने आए हैं. ये तीनों वीडियो उस लावपरवाही के बड़े सबूत हैं, जो देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर बरती गई. हर वीडियो ये चीख चीखकर कह रहा है कि प्रधानमंत्री जैसे वीवीआईपी के यात्रा रूट, क्लियरेंस और इमरजेंसी रास्ते की तैयारियां बेहद कमजोर थी. वहीं, फिरोजपुर में पीएम की सुरक्षा में सेंध पर अब सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक जबरदस्त तनातनी है. केंद्र सरकार अब इस चूक की तह तक जाने में जुट गई है. गृह मंत्रालय की टीम सीधे फिरोजपुर की ग्राउंड जीरो पर उतर आई है तो उधर सुप्रीम कोर्ट में भी दलीलों का दंगल हुआ है. देखें

The three-member panel constituted by the Ministry of Home Affairs to probe the security lapses during Prime Minister Narendra Modi's visit to Punjab reached the Ferozepur-Moga highway to probe the possible breaches. Watch video.

Advertisement
Advertisement