फिरोजपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध पर जबरदस्त बवाल हो रहा है. बीजेपी इस मुद्दे पर बेहद आक्रामक है. पंजाब बीजेपी के नेता इस मुद्दे पर राज्यपाल से मिले. चन्नी सरकार ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है लेकिन बीजेपी ने इस कमेटी को मानने से इंकार कर दिया है. उधर सुप्रीम कोर्ट में जांच को लेकर एक पीआईएल दायर हो गई है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी की सुरक्षा और दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय जाप करवा रहे हैं. कोरोना अब तीसरी लहर की शक्ल में सामने आती दिख रही है. देश भर में कोरोना के नए केस तेजी से बढ़ रहे हैं. तमाम राज्यों से डराने वाले आंकड़े आ रहे हैं. दिल्ली-मुबई कोलकाता के आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं. देखें पूरी रिपोर्ट.