scorecardresearch
 
Advertisement

जब PM Modi ने Kashi Vishwanath Corridor बनाने वालों पर बरसाए फूल

जब PM Modi ने Kashi Vishwanath Corridor बनाने वालों पर बरसाए फूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में हैं. पीएम मोदी 30 घंटे काशी में ही रहेंगे. काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण करने के अलावा पीएम मोदी शाम को होने वाली विशेष गंगा आरती में भी भाग लेंगे. वाराणसी पहुंचकर सबसे पहले मोदी कालभैरव मंडित पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने ललिता घाट पर डुबकी लगायी और वहां से जल लेकर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया. मंदिर प्रांगण में मोदी ने पेड़ भी लगाया. पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने वाले लोगों पर पुष्पवर्षा की और उन्हें अनोखे अंदाज में धन्यवाद कहा. देखें पुष्पवर्षा करते हुए पीएम का ये वीडियो.

PM Narendra Modi reached Varanasi today to inaugurate Kashi Vishwanath Corridor. Shortly after his arrival, he went to worship in Kalbhairav temple. After this, he went to Lalita ghat and took a holy bath. He collected holy water of Ganga and did Jalabhishek of Baba Vishwanath with it. Later he even showered flowers on the builders of Vishwanath Corridor. Watch the video.

Advertisement
Advertisement