भारतीय रेलवे लगातार वंदे भारत के नेटवर्क को बढ़ा रहा है. इसी कड़ी में आज केरल को भी ये सौगात मिल गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज केरल को वंदे भारत का तोहफा दिया. ये वंदे भारत तिरुवनंतपुरम से कासरगोड़ के बीच दौड़ेगी. पीएम मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. देखें वीडियो.
Today PM Narendra Modi gifted the Vande Bharat train to Kerala. This Vande Bharat will run between Thiruvananthapuram to Kasaragod. PM Modi flagged off the train. Watch video.