scorecardresearch
 
Advertisement

धनुषकोडी में पीएम मोदी... अरिचल मुनाई में अनुष्ठान, कोदंड रामास्वामी में की विशेष पूजा, देखें वीडियो

धनुषकोडी में पीएम मोदी... अरिचल मुनाई में अनुष्ठान, कोदंड रामास्वामी में की विशेष पूजा, देखें वीडियो

अयोध्या के श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं. 22 जनवरी 2024 को तय समय में प्राण प्रतिष्ठा की विधियां संपन्न होंगी, जिसे पीएम मोदी खुद शास्त्रीय विधि से संपन्न करेंगे. इससे पहले वह देश के उन प्रमुख तीर्थों और मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं जो श्रीराम से जुड़े हुए हैं और रामकथा में जिन स्थानों का जिक्र मिलता रहा है. इसी कड़ी में पीएम मोदी का रविवार को होने वाला दौरा बेहद खास है. सामने आया है कि पीएम मोदी रामसेतु निर्माण स्थल पहुंचे और फिर इसके बाद वह श्री कोठंडारामा स्वामी मंदिर में पूजा और दर्शन किया. यह दोनों स्थल तमिलनाडु में हैं. पीएम मोदी तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

A few hours are only left for the consecration of life in Ram temple of Ayodhya. Before this, PM Modi is on south mission, he is offering prayers in the major pilgrimage sites and temples of the country which are associated with Lord Rama. On Sunday, PM Modi offered prayers at Kothanadarama Swamy temple.

Advertisement
Advertisement