देश के प्रख्यात जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण वर्चुअली किया गया. इस प्रतिमा का अनावरण गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया. इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा JNU के इतिहास में नया आगाज करेगी. वहीं, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठाए गए कदमों और योजनाओं का जिक्र किया. साथ ही उन्होंने JNU कैंम्पस में स्थित साबरमती ढाबे का भी नाम लिया. उन्होनें जोर देकर कहा कि सबकी निजी विचारधारा राष्ट्रहित में होना चाहिए. और क्या कहा पीएम मोदी ने, जानिए इस वीडियो में.