scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in BIMSTEC: 'बे ऑफ बंगाल में कानूनी फ्रेमवर्क शीघ्र विकसित करना जरूरी', देखें क्या बोले मोदी

PM Modi in BIMSTEC: 'बे ऑफ बंगाल में कानूनी फ्रेमवर्क शीघ्र विकसित करना जरूरी', देखें क्या बोले मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज BIMSTEC सम्मेलन को संबोधित किया. वर्चुअली हुए इस सात देशों के समूह में एक बार फिर कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बार इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ तो श्रीलंका ने इसकी मेजबानी की. पीएम मोदी ने बिम्सटेक के अपने संबोधन में सुरक्षा के मुद्दों पर बात की. उन्होंने सभी को एकजुट रहने का मंत्र भी दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि यूरोप में अभी जंग जैसी जो घटनाएं हुई हैं, उसे देखते हुए क्षेत्रीय सहयोग काफी ज्यादा मायने रखता है. इसी वजह से अब हमने BIMSTEC charter को भी अपना जरूरी है. संबोधन के दौरान पीएम मोदी की तरफ से एक बड़ा ऐलान भी किया गया. वहीं बे ऑफ बंगाल की सुरक्षा के लिए भी बड़ी चर्चाएं की जिससे व्यापार करने में दिक्कत ना झेलनी पड़े.

PM Narendra Modi addressed the BIMSTEC conference today. PM Modi said that in view of the incidents like war that have happened in Europe so far, regional cooperation matters a lot. For this reason, now we have also made BIMSTEC charter our own.

Advertisement
Advertisement