scorecardresearch
 
Advertisement

6 साल में 26 साल का काम पूरा किया: 'अटल टनल' के लोकार्पण पर PM मोदी

6 साल में 26 साल का काम पूरा किया: 'अटल टनल' के लोकार्पण पर PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहतांग में आज (शनिवार) दुनिया की सबसे बड़ी 'अटल टनल' का लोकार्पण किया. रोहतांग में स्थित 9.02 किलोमीटर लंबी ये टनल मनाली को लाहौल स्पीति से जोड़ती है. इस टनल की वजह से मनाली और लाहौल स्पीति घाटी सालों भर एक-दूसरे से जुड़े रह सकेंगे. लोकार्पण समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि हमने 6 साल में 26 साल का काम पूरा किया. कनेक्टिविटी का देश के विकास से सीधा संबंध होता है. ज्यादा से ज्यादा कनेक्टिविटी मतलब उतना ही तेज विकास. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi on Saturday inaugurated the Atal Tunnel at Rohtang in Himachal Pradesh. The Atal Rohtang Tunnel connects Manali to Lahaul-Spiti valley and will be available to the commuters throughout the year. In his speech, PM Modi said we have completed 26 years of work in just 6 years. Watch the video.

Advertisement
Advertisement