scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi ने की पुलिस अकादमी के ट्रेनी IPS अफसरों से बात, देखें क्या कहा

PM Modi ने की पुलिस अकादमी के ट्रेनी IPS अफसरों से बात, देखें क्या कहा

आज पीएम मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में ट्रेनी IPS अफसरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की. पीएम ने देश के भावी पुलिस अधिकारियों को खास मंत्र भी दिया. पीएम ने कई ट्रेनी अफसरों से सीधे बात की, उनके पसंद के बारे में बात की और इस दौरान कई सवालों के जवाब भी दिए. मोदी ने कहा कि बीते 75 सालों में भारत ने एक बेहतर पुलिस सेवा के निर्माण का प्रयास किया है. हाल के वर्षों में पुलिस ट्रेनिंग से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में भी बहुत सुधार हुआ है. देखें पीएम मोदी ने ट्रेनी अफसरों से क्या की बात.

Today, PM Modi spoke to trainee IPS officers at Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy through video conferencing. The PM spoke directly to many trainee officers, talked about their choices and hobbies, and also answered several questions. Modi said that in the last 75 years, India has tried to build a better police service. Watch what PM Modi said to the trainee officers.

Advertisement
Advertisement