scorecardresearch
 
Advertisement

'लोग कर रहे बजट की सराहना', देखें Budget 2022 पर BJP कार्यकर्ताओं से क्या बोले PM Modi

'लोग कर रहे बजट की सराहना', देखें Budget 2022 पर BJP कार्यकर्ताओं से क्या बोले PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात की. एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं को बजट की खूबियां गिनायीं. पीएम ने कहा कि अगर पॉलिटिकल एंगल छोड़ दिया जाये तो लोग इंटरनेट पर, टीवी डिबेट में, अखबारों में बीजेपी की सराहना कर रहे हैं, इसका स्वागत कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि पिछले 7 सालों में शुरू की गई योजनाएं, नीतियां और फैसलों की वजह से ही आज भारत की अर्थव्यवस्था ऊपर जा रही है. उन्होंने कहा बजट 2022 से देश को आधुनिकता की तरफ ले जाएंगे. आज भारत को देखने के लिए विश्व के नजरिये में बहुत बड़ा बदलाव आ रहा है. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

PM Narendra Modi spoke to BJP workers and told them about the merits and specifics of budget 2022. The PM said that people are appreciating BJP, welcoming it on the Internet, in TV debates, in newspapers. He said that the budget will take the country towards modernity. Watch what PM Modi said.

Advertisement
Advertisement