प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश की जनता को संबोधित किया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कोरोना, देश में किस्सागोई की परंपरा , किसानों समेत कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि हर परिवार में कोई-न-कोई बुजुर्ग, बड़े व्यक्ति परिवार के, कहानियां सुनाया करते थे और घर में नई प्रेरणा, नई ऊर्जा भर देते हैं. पीएम मोदी ने कोरोना के संकट काल में लोगों को आपस में जोड़ने और करीब लाने के लिए परिवार की अहमियत पर भी बात की. और क्या बोले पीएम मोदी, जानने के लिए देखें वीडियो.