बोलते-बोलते गला रुंध गया. शब्द खो गए और आंखों से दरिया बह निकला. राज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के विदाई भाषण में बोलते-बोलते पीएम मोदी रो पड़े. आजाद के विदाई भाषण में पीएम मोदी ने उनसे अपने अनुभवों का जिक्र किया. पीएम मोदी ने गुलाम नबी को सैल्यूट भी किया. पीएम मोदी ने 14 साल पुरानी जिस घटना जिक्र किया उसके वीडियो आजतक के पास हैं. 31 मई 2006 को हुआ था गुजरात के टूरिस्टों पर हमला. तब आजाद टूरिस्टों को छोड़ने खुद हवाई अड्डे पहुंचे थे. धारा प्रवाह बोलने वाले पीएम मोदी के लिए आज बोलना मुश्किल हो रहा था. वो बोलना चाहते थे लेकिन बार-बार गला रुंघ रहा था. भावनाओं का दरिया आंखों से बह रहा था. मौका था राज्यसभा से कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद की रिटायरमेंट. पीएम मोदी जब आजाद के लिए विदाई भाषण देने खड़े हुए तो किसी को अंदाजा नहीं था कि वो ऐसे भावुक पल के साझी होने जा रहे हैं. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.