प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नैशनल कैडेट कोर (NCC) के कार्यक्रम में शामिल हुए. NCC कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं भी कभी आपकी तरह ही एनसीसी का सक्रिय कैडेट रहा हूं. मुझे एनसीसी में जो ट्रेनिंग मिली, जो जानने सीखने को मिला, आज देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में मुझे उससे असीम ताकत मिलती है. इससे पहले कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण और मार्च पास्ट की समीक्षा की. कार्यक्रम दिल्ली में मौजूद करियप्पा परेड ग्राउंड में हो रहा है. देखें
PM Narendra Modi inspected the Guard of Honour and reviewed March Past by NCC contingents in Delhi on Friday. "I am proud that I was also an active member of NCC." PM Modi said while addressing the cadets. Watch video to know more.