किसान आंदोलन के 30 दिन हो गए. गतिरोध जस का तस बना हुआ है. दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर किसानों की मोरचाबंदी जारी है लेकिन आज पीएम मोदी बडी पहल करने वाले हैं. वो 6 राज्यों के 2 करोड़ से ज्यादा किसानों से सीधे संवाद करने वाले हैं. आज अटलजी की जयंती भी है. इस मौके पर पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की अगली किस्त भी जारी करेंगे. करीब 9 करोड़ किसानों के खाते में सीधे 18 हजार करोड़ की रकम ट्रांसफर होगी. किसानों के साथ पीएम के कार्यक्रम में सभी मंत्री, सांसद, विधायक शामिल होंगे. दिल्ली के मेहरौली में गृहमंत्री अमित शाह किसानों के साथ मौजूद रहेंगे तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली के द्वारका में होंगे. यानी पीएम मोदी ने किसान कानूनों पर भ्रमजाल तोड़ने की तैयारी कर ली है.
Prime Minister Narendra Modi will virtually address farmers across states today and release the next batch of financial aid ₹18,000 crore from the PM-Kisan scheme. The PM’s address with the farmers is a part of its nationwide outreach to the farmers on the birthday of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee.