देश में कोरोना के मामलों के चलते हालात काफी गंभीर हो चुके हैं. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल में अपनी रैलियां रद्द कर दी हैं. साथ ही शुक्रवार को प्रधानमंत्री ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. वे सुबह 9 बजे कोरोना के हालातों की समीक्षा करेंगे और 10 बजे कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक होगी. उसके बाद साढे 12 बजे देश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर समीक्षा करेंगे.