scorecardresearch
 
Advertisement

Corona के कहर के बीच Vaccine निर्माताओं से करेंगे बात, क्या है PM Modi की रणनीति?

Corona के कहर के बीच Vaccine निर्माताओं से करेंगे बात, क्या है PM Modi की रणनीति?

केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन पर बड़ा फैसला लिया है. देश में 1 मई से 18 साल या उससे ज़्यादा उम्र का हर व्यक्ति वैक्सीन लगवा सकेगा. वैक्सीनेशन के तीसरे फेज में टीकाकरण तेज़ करने के लिए ये फैसला लिया गया है. कल देश भर के डॉक्टरों से पीएम मोदी ने मीटिंग की है. लगातार संक्रमण को रोकने पर मंथन चल रहा है. इसके साथ ही आज पीएम मोदी वैक्सीन निर्माताओं से बात करेंगे. देखें

PM Narendra Modi will hold a meeting with vaccine manufacturers via video conferencing at 6 pm today. This would be PM Modi's third such interaction with focus groups, after the meetings with doctors and pharma companies yesterday.

Advertisement
Advertisement