पीएम मोदी कल शाम 6 बजे दिल्ली के इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम मूर्ती का अनावरण करेंगे. पीएम मोदी अनावरण के मौके पर स्वयं इंडिया गेट पर मौजूद रहेंगे. बता दें, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के होलोग्राम मूर्ती के अनावरण के बाद उनकी ग्रेनाइट पत्थर की मूर्ती को वहीं स्थापित किया जाएगा. फिल्हाल प्रतीक के तौर पर कल उनकी होलोग्राम मूर्ती को स्थापित किया जाएगा. पूरा देश इस साल नेताजी की 125 वीं जयंती मना रहा है और इसी अवसर पर उनकी होलोग्राम मूर्ती का अनावरण होने जा रहा है. नेताजी के होलोग्राम मूर्ती के अनावरण की जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी थी. देखें ये वीडियो.
PM Modi will unveil a hologram statue of Netaji Subhas Chandra Bose at Delhi's India Gate tomorrow at 6 pm. After the unveiling of the hologram statue of Netaji Subhas Chandra Bose, his granite stone statue will be installed there once completed. Watch.