अयोध्या दौरे से पहले पीएम मोदी विश्व विख्यात केदारनाथ धाम का भी दौरा करेंगे. 21 अक्टूबर के इस दौरे के लिए केदारनाथ धाम में तैयारियां शुरु हो गई हैं. बता दें कि पीएम मोदी ने 2013 में केदारनाथ में तबाही के बाद वहां के कायाकल्प का संकल्प लिया है और अब केदारनाथ धाम में दूसरे चरण के पुनर्निमाण कार्यों का जायज़ा भी लें बाबा केदारनाथ के दर्शन के बाद पीएम मोदी बद्रीनाथ धाम भी जाएंगे.
Before visiting Ayodhya, PM Modi will also visit the world famous Kedarnath Dham. Preparations have started in Kedarnath Dham for this tour of 21 October. Watch this video to know more.