पाकिस्तान को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धो डाला. SCO की बैठक में पीएम ने पाकिस्तान के अलावा चीन को भी आतंकवाद पर खूब खरी खोटी सुनाई. पीएम मोदी ने बता दिया कि भले ही SCO चीन के दबदबे वाला संगठन हो लेकिन भारत आतंकवाद पर आइना दिखाने से नहीं चूकेगा. देखें खबरों की रणभूमि.