scorecardresearch
 
Advertisement

'चीन के साथ इंगेज करता रहेगा भारत', पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के बीच बोले रक्षा व‍िशेषज्ञ

'चीन के साथ इंगेज करता रहेगा भारत', पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के बीच बोले रक्षा व‍िशेषज्ञ

पीएम मोदी 4 दिनों के लिए अमेरिका की स्टेट विजिट यानी राजकीय यात्रा पर जा रहे हैं. इसे लेकर कई और देशों के कान खड़े हो गए हैं. इस मुद्दे पर रक्षा व‍िशेषज्ञ ने कहा कि ये मल्टी लैटरेल इंगेजमेंट का जमाना है और इसका मतलब ये है कि अगर भारत एक देश से रिश्ते मजबूत कर रहा है तो इसका मतलब ये नहीं कि बाकि देशों से ख़राब कर रहा है.

PM Modi is going on a state visit to America for 4 days. Many other countries have raised questions regarding this. On this issue, the defense expert said that this is the era of multi-lateral engagement.

Advertisement
Advertisement