कोलकाता में वन्दे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उसे आज देश को समर्पित किया गया. पीएम इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंची. लेकिन इस दौरान ममता के पहुंचते ही 'जय श्रीराम' के नारे लगे. जिससे सीएम ममता नाराज हो गईं और मंच पर न बैठ कर नीचे ही कुर्सी पर बैठ गईं. देखें वीडियो.
Vande Bharat train was flagged off in Kolkata. PM joined this program through video conferencing. But as soon as Mamata reached at venue people raised slogans of 'Jai Shree Ram'.