scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Japan Visit: जापान से दोस्ती, भारत के कामों का बखान, देखें टोक्यो में पीएम मोदी का संबोधन

PM Modi Japan Visit: जापान से दोस्ती, भारत के कामों का बखान, देखें टोक्यो में पीएम मोदी का संबोधन

आज सुबह पीएम मोदी जापान पहुंच, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. जापान की राजधानी टोक्यो में मोदी ने भारतीयों को संबोधित भी किया. जहां वे बोले- मैं मक्खन नहीं पत्थर पर लकीर खींचता हूं. टोक्यो में भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने 8 साल के कामकाज का जिक्र किया और कहा क‍ि लोकतंत्र ने आमलोगों के बनाया सामर्थ्यवान. साथ ही टोक्यो में पीएम मोदी ने भारत- जापान के रिश्तों पर कहा क‍ि दोनों देशों का संबंध आत्मीयता और आध्यात्म का है. कल टोक्यो में क्वाड की बैठक में पीएम मोदी शिरकत करेंगे. ज‍िसमें महाशक्तियों के साथ चीन की चालबाजी को लेकर चर्चा होगी. देखें टोक्यों में मोदी का प्रवासी भारतीयों के बीच पूरा संबोधन.

This morning PM Modi reached Japan, where he was given a grand welcome. Modi also addressed Indians in Japan's capital Tokyo. Where he said, I draw a line on a stone, not butter. While addressing the Indians in Tokyo, PM Modi mentioned the work of 8 years, said - Democracy has made the common people powerful. Also in Tokyo, PM Modi told India-Japan relations are strong, said - the relationship between the two countries is of intimacy and spirituality. Watch Modi's address.

Advertisement
Advertisement