टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी ने कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा किया, इस दौरान पीएम बिलकुल निराले अंदाज में नजर आए, पीएम कभी तस्वीर खींचते दिखे, कभी टाइगर रिजर्व का आनंद लेते दिखे, पीएम की पोशाक भी आज चर्चा का विषय थी. देखें पीएम मोदी का निराला अंदाज.