scorecardresearch
 
Advertisement

आज बंगाल पहुंचेंगे पीएम मोदी, ममता बनर्जी ने बनाई कार्यक्रम से दूरी!

आज बंगाल पहुंचेंगे पीएम मोदी, ममता बनर्जी ने बनाई कार्यक्रम से दूरी!

बंगाल की सियासत में बीजेपी ने अपने मिशन की धार को तेज कर दिया है. नड्डा के दौरे के बाद आज पीएम मोदी का बंगाल दौरा है. असम से बंगाल जाने के बाद पीएम मोदी हल्दिया में कई योजनाओं की सौगात देंगे. जिसकी जानकारी पीएम ने ट्वीट करके खुद दी है. वैसे तो ये कार्यक्रम सरकारी है. बंगाल के सीएम ममता बनर्जी को भी न्योता गया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक सीएमओ ने पीएमओ को बता दिया है कि वो इस सरकारी कार्यक्रम के दौरान मौजूद नहीं रहेंगी. देखें ये वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi is set to visit Assam and West Bengal on Sunday. He will attend a public meeting at 3:30 pm in Bengal's Haldia today. Bengal Chief Minister Mamata Banerjee is on the invitee list of PM's official event as per protocol. However, she is unlikely to attend the event.

Advertisement
Advertisement