scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi's Winning Formula: राशन और सुशासन... मोदी के जीत के फॉर्मूले के आगे सब फेल

PM Modi's Winning Formula: राशन और सुशासन... मोदी के जीत के फॉर्मूले के आगे सब फेल

लखनऊ से पणजी तक, देहरादून से इंफाल तक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक मनोयोग से चुनौतियों के चक्रव्यूह को भेदते हुए बीजेपी इतिहास रचती जा रही है. मिशन मोड में चलते रहने वाले नरेंद्र मोदी का ये दम है जो गुजरात के बीजेपी दफ्तर कमलम पहुंचते हैं तो गुलाब की पंखुड़ियों की बरसात होती है, क्योंकि राज्यों में कमल खिलाने की विजयी बरसात करके मोदी मिशन गुजरात पर पहुंचते हैं. इसीलिए पूरी बीजेपी खुलकर कहती है कि चुनाव दर चुनाव पार्टी को बली बनाने के पीछे सिर्फ नरेंद्र मोदी हैं. पार्टी के बड़े बड़े नेता भले यही मानते हैं कि मोदी हैं तो मुमकिन हैं. देखें ये खास पेशकश.

BJP is creating history under the leadership of PM Narendra Modi. That is why the entire BJP openly says that only Narendra Modi is behind the bumper victory in 4 states. Even the big leaders of the party believe that if Modi is there then it is possible. Watch this special report.

Advertisement
Advertisement