कोरोना वायरस के संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर राष्ट्र के नाम संबोधन देने जा रहे हैं. सोमवार शाम पांच बजे यानी आज ही प्रधानमंत्री मोदी अपना संबोधन देंगे, PMO द्वारा इसकी जानकारी दी गई है. अब पूरे देश की नज़र इसी संबोधन पर टिकी है, क्योंकि आज ही देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है. पीएम मोदी अपने संबोधन में अनलॉकिंग की इस प्रक्रिया पर संवाद कर सकते हैं और लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर सकते हैं. बता दें कि पहले भी जब लॉकडाउन खुला था, तो बाजारों में बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिली थी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi will be addressing the nation at 5 pm today. In a tweet, the PMO announced on Monday that PM Modi will speak at 5 pm. PM Modi's address to the nation on Monday comes at a time when the country recorded its lowest coronavirus cases in two months with 1 lakh fresh cases. Watch the video for more information.