scorecardresearch
 
Advertisement

Vaccine पर राज्यों को PM Narendra Modi ने बताया नाकाम, विपक्ष हुआ हमलावर

Vaccine पर राज्यों को PM Narendra Modi ने बताया नाकाम, विपक्ष हुआ हमलावर

पीएम ने देश के नाम अपने संबोधन में विपक्ष को भी नहीं बख्शा. उन्होंने ये ऐलान तो किया कि राज्यों को केंद्र सरकार ही वैक्सीन खरीद कर फ्री में देगी लेकिन इससे पहले ये बताने से नहीं चूके कि राज्यों ने जो जिम्मेदारी खुद केंद्र से मांगी थी, वो जिम्मेदारी पूरा करने में राज्य कैसे नाकाम रहे. लेकिन पीएम के संबोधन और वैक्सीन नीति पर बड़े फैसले के बाद विपक्ष भी हमले कर रहा है. देखें वैक्सीन पर सरकार और विपक्ष का पलटवार.

Prime Minister Narendra Modi on Monday sought to point fingers at states that suggested decentralisation of the rollout, to deflect blame for framing the widely criticised Covid vaccination policy that came into effect on May 1. Opposition has reacted to PM Modi's address. Watch the video.

Advertisement
Advertisement