scorecardresearch
 
Advertisement

Corona बीते 100 वर्षों में आई सबसे बड़ी महामारी, देश कई मोर्चों पर लड़ा: PM Narendra Modi

Corona बीते 100 वर्षों में आई सबसे बड़ी महामारी, देश कई मोर्चों पर लड़ा: PM Narendra Modi

कोरोना संकट के बीच सोमवार शाम पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान ताजा स्थिति को लेकर चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी महामारी 100 साल में नहीं आई, देश ने कई मोर्चों पर एक साथ लड़ाई लड़ी है. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में हेल्थकेयर स्ट्रक्चर को बढ़ाया गया. मेडिकल ऑक्सीजन की इतनी कमी कभी नहीं हुई, सेना की तीनों टुकड़ियों को लगाया गया और दुनिया के हर कोने से जो कुछ लाया जा सकता था, वो किया गया. इस वीडियो में देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

PM Narendra Modi addressed the nation on Monday. In his address, PM Narendra Modi talked about the current situation in the country. PM Modi said that such a pandemic didn't outbreak in the past 100 years. He also said that the country fought on many fronts. Watch the video to know what else he said.

Advertisement
Advertisement