scorecardresearch
 
Advertisement

नागरिक कर्तव्य निभाना सभी का दायित्व, NCC कैडेट से बोले PM Narendra Modi

नागरिक कर्तव्य निभाना सभी का दायित्व, NCC कैडेट से बोले PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में गुरुवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा कि संविधान में नागरिक कर्तव्य की बात कही गई है, उन्हें निभाना सभी का दायित्व है. पीएम मोदी ने कहा कि जिन देशों में समाज में अनुशासन होता है, वो देश हर क्षेत्र में परचम लहरा जाते हैं. सभी युवाओं को अपने साथ आसपास के लोगों को भी अनुशासन होता है, वो देश हर क्षेत्र में परचम लहरा जाते हैं. सभी युवाओं को अपने साथ आसपास के लोगों को भी अनुशासन सिखाना चाहिए. इस वीडियो में देखें और क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.

Prime Minister Narendra Modi addressed the rally of the National Cadet Corps (NCC) at Cariappa Ground in Delhi. Heaping praises on the National Cadet Corps (NCC), Prime Minister Narendra Modi said be it the floods or any other calamity, NCC cadets helped the people of this country last year. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement