scorecardresearch
 
Advertisement

'...मातुआ भाई-बहनों ने परिवार की तरह प्यार दिया', देखें और क्या बोले PM Narendra Modi

'...मातुआ भाई-बहनों ने परिवार की तरह प्यार दिया', देखें और क्या बोले PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश के दौरे पर हैं. पीएम मोदी शनिवार को ओराकांडी के मतुआ समुदाय के मंदिर पहुंचे, जहां उन्हें पूजा अर्चना की. उसके बाद पीएम मोदी ने मतुआ समुदाय के लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मैं कई सालों से इस अवसर का इंतजार कर रहा था. बांग्लादेश की 2015 की यात्रा के दौरान मैंने ओराकांडी आने की इच्छा जाहिर की थी और वो इच्छा पूरी हो गई. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे याद है, पश्चिम बंगाल में ठाकुरनगर में जब मैं गया था, तो वहां मेरे मातुआ भाइयों-बहनों ने मुझे परिवार के सदस्य की तरह प्यार दिया था. विशेष तौर पर ‘बॉरो-मां’ का अपनत्व, मां की तरह उनका आशीर्वाद, मेरे जीवन के अनमोल पल रहे हैं. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

Prime Minister Narendra Modi on Saturday offered prayers at a Matua temple in Bangladesh's Orakandi, the birthplace of Hindu mystic figure and Matua community's spiritual guru Harichand Thakur. Later, PM Narendra Modi addressed Matua community. During his address PM Narendra Modi said that I remember when I went to Thakurnagar in West Bengal, my Motuva brothers and sisters gave me love as a family member. Watch the video.

Advertisement
Advertisement