scorecardresearch
 
Advertisement

AMU कैंपस में एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत करना है: PM Narendra Modi

AMU कैंपस में एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत करना है: PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया. करीब पांच दशक बाद ऐसा हुआ जब AMU के किसी कार्यक्रम में किसी प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन दिया है. पीएम मोदी ने बताया कि AMU के चांसलर ने उन्हें कुछ दिन पहले चिट्ठी लिख कोरोना वैक्सीन के मिशन के दौरान हर संभव मदद का भरोसा दिया है. AMU में एक मिनी इंडिया है, यहां उर्दू-हिन्दी-अरबी-संस्कृत पढ़ाई जाती है.पीएम बोले कि यहां की लाइब्रेरी में कुरान है तो गीता-रामायण के अनुवाद भी हैं. AMU में एक भारत-श्रेष्ठ भारत की अच्छी तस्वीर है. यहां पर इस्लाम को लेकर जो रिसर्च होती है, उससे भारत का इस्लामिक देशों से संबंध अच्छा होता है.

Addressing the AMU during the university's centenary celebrations, PM Narendra Modi said, in the past 100 years, AMU has worked to strengthen India's relations with many countries. The research done here on Urdu, Arabic, and Persian languages, research on Islamic literature gives new energy to India's cultural relations with the entire Islamic world. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement