scorecardresearch
 
Advertisement

PM Narendra Modi की Kashmir पर सर्वदलीय बैठक, ये 14 नेता होंगे शाम‍िल

PM Narendra Modi की Kashmir पर सर्वदलीय बैठक, ये 14 नेता होंगे शाम‍िल

गुपकार अलायंस के नेताओं ने पीएम मोदी से मीटिंग का मन बना लिया है, फैसला कर लिया है, जिस पर अभी तक ये लोग दुविधा में थे. 24 जून को पीएम के साथ जो मीटिंग होने वाली है, उसमें कोई एक एजेंडा फिक्स नहीं है, इसलिए गुपकार अलायंस के नेता किसी भी मुद्दे पर बात कर सकते हैं. प्रधानमंत्री ने 24 जून की मीटिंग के लिए 14 नेताओं को न्यौता भेजा था. ये सभी नेता मीटिंग में शामिल होंगे. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती शामिल हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Leaders of the People’s Alliance for Gupkar Declaration (PAGD), a coalition of mainstream parties in Jammu and Kashmir, announced Tuesday that they would be attending the meeting called by Prime Minister Narendra Modi in New Delhi on June 24. PM Modi has sent the invitation to the 14 leaders will participate in the meeting.

Advertisement
Advertisement