रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 47वां दिन है. रूस हमले और तेज करने की कोशिश में है. सैटेलाइट तस्वीरों में डिनिप्रो के पास रूसी फौज का करीब 13 किलोमीटर लंबा काफिला नज़र आ रहा है. इसके बीच आज एक अहम मुलाकात का दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ वर्चुअल मुलाकात करेंगे. मुलाकात रात साढे आठ बजे होगी. रूस-यूक्रेन जंग का असर भी मुलाकात के एजेंडे में है. मुलाकात में बाइडेन और मोदी के बीच विभिन्न मुद्दों पर सहयोग को लेकर चर्चा होगी. इनमें कोविड-19 महामारी, जलवायु परिवर्तन से लड़ाई, वैश्विक अर्थव्यवस्था की मजबूती, रूस यूक्रेन जंग के असर और हिंद-प्रशांत क्षेत्र को आजाद और मुक्त रखने पर चर्च़ा होगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi and US President Joe Biden will have a virtual meeting on Monday . The last meeting between PM Modi and President Biden was held in March along with other Quad leaders. Watch the video for more information.