कोरोना वैक्सीनेशन का आज दूसरा फेज शुरू हो रहा है. 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण की प्रकिया इस चरण में पूरी की जाएगी. साथ ही गंभीर रूप से पीड़ित 45 साल के ऊपर लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. इस दौरान प्रधानमंत्री ने दिल्ली के एम्स पहुंचकर भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगवाई. साथ ही उन्होंने लोगों से देश को कोरोना से मुक्त करने में मदद करने की अपील की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संदेश देने की कोशिश की है कि भारत में बने दोनों वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. देखें वीडियो.
Inoculation of vaccine for the second phase is starting from today. People over 60 years of age will be vaccinated in this stage. Also, people suffering from serious illness are a priority for vaccination. During this, Prime Minister reached AIIMS and gets vaccine of Bharat Biotech. He also made an appeals to the people to get the dose of vaccine. PM Modi gave a message to the public that both the vaccines developed in India are completely safe. Watch report.