प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम दौरे पर हैं. कोकराझार में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपके घर के सदस्य की तरह हूं, इसलिए आपका मुझपर पूरा अधिकार है, हम मिलकर इस विश्वास को दिनों दिन और मजबूत करेंगे, हम मिलकर इस क्षेत्र का विकास करेंगे, हम मिलकर यहां की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाएंगे. कोकराझार में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये चुनाव महाजोत के महाझूठ और डबल इंजन के महाविकास के बीच है, कांग्रेस ने हमारे सत्रों, हमारे नामघरों को अवैध कब्जा गिरोहों के हवाले किया, एनडीए ने उनको मुक्त किया, कांग्रेस ने बराक, ब्रह्मपुत्र, पहाड़, मैदान- सबको भड़काया, NDA ने इनको विकास के सेतु से जोड़ा है. इस वीडियो में देखें पीएम मोदी का पूरा संबोधन.
The people of Assam will show the Congress-led alliance a 'red card', Prime Minister Narendra Modi said at an election rally on Thursday as he launched an attack on the Opposition. Speaking at a rally in Kokrajhar, PM Modi said, Football is popular among youth in Assam. If I have to speak in their language, I would say that the people have yet again shown a red card to the Congress and its Mahajot.