scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना से जंग में पीएम मोदी ने 'बाल मित्रों' को दिया क्या टास्क, जान‍िए

कोरोना से जंग में पीएम मोदी ने 'बाल मित्रों' को दिया क्या टास्क, जान‍िए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के नाम दिए गए अपने संबोधन में कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सबके सहयोग की जरूरत है. पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता अभियान के वक्त सातवीं, आठवीं, नौवीं और दसवीं में पढ़ने वाले बाल मित्रों ने बहुत मदद की थी. उन्होंने घर के लोगों को स्वच्छता संदेश दिया था. पीएम मोदी ने बालमित्रों से अपील करते हुए कहा कि घर में ऐसा माहौल बनाएं कि घर के लोग बिना जरूरत के घर से बाहर न निकलने पाएं. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi addressed the nation on the prevailing coronavirus situation in the country. Addressing the nation, Prime Minister urged the children to make pressure on the family members to stay at home. PM Modi appealed to his bal mitra to ensure that no one in their household steps out without any essential reason. Watch the video to know what PM said.

Advertisement
Advertisement