scorecardresearch
 
Advertisement

केदारनाथ में मोदी: भोलेनाथ का रूद्राभिषेक-आरती, फिर शंकराचार्य की मूर्ति के सामने साधना

केदारनाथ में मोदी: भोलेनाथ का रूद्राभिषेक-आरती, फिर शंकराचार्य की मूर्ति के सामने साधना

आज का दिन खुशियों और भक्ति से भरा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं लगातार केदारनाथ धाम जाते रहे हैं. केदारनाथ धाम में 2013 में आई त्रासदी के बाद जो नुकसान हुआ था. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के माध्यम से केदारनाथ में पुनरुद्धार का कार्यक्रम चल रहा है. आज केदारनाथ में प्रधानमंत्री ने आदि गुरु भगवान शंकराचार्य की मूर्ति का भी अनावरण किया है और वहां पर पूजा अर्चना की है. साथ में पीएम ने देश-दुनिया के कल्याण के लिए भगवान से प्राथना की. देखें वीडियो.

On Friday, Prime Minister Narendra Modi offered prayers at the Kedarnath temple and reviewed infrastructure development projects inside the temple compound. PM inaugurated a slew of development projects to the tune of Rs 400 Cr and vowed to boost religious tourism in the hills. Projects include pilgrim & tourism-centric facilitation centers besides other infrastructure projects. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement