scorecardresearch
 
Advertisement

'हमारे यहां नमक का मतलब है वफादारी', देखें क्यों बोले PM Narendra Modi

'हमारे यहां नमक का मतलब है वफादारी', देखें क्यों बोले PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से प्रतीकात्मक 'दांडी मार्च' पदयात्रा को रवाना किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां नमक को कभी उसकी कीमत से नहीं आंका गया. उन्होंने कहा, हमारे यहां नमक का मतलब ईमानदारी, विश्वास और वफादारी है. आगे पीएम मोदी ने कहा कि हम आज भी कहते हैं कि हमने देश का नमक खाया है. ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि नमक बहुत कीमती चीज है, ऐसा इसलिए क्योंकि नमक हमारे लिए श्रम का एक प्रतीक है. उस दौर में में नमक आत्मनिर्भरता का एक प्रतीक था. इस वीडियो में देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

Prime Minister Narendra Modi on Friday launched the 'Azaadi ka Amrit Mahotsav' event. While speaking at the event, PM Narendra Modi said that Salt has never been valued by its cost in our country. Salt here means honesty. Salt means faith. Salt means loyalty. Watch the video.

Advertisement
Advertisement