Prime Minister Narendra Modi का आज 71वां BirthDay है. आज पूरे देश में अलग-अलग प्रकार से प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेलिब्रेट किया जा रहा है. बीजेपी देशभर में सेवा और समर्पण अभियान चला रही है. इस दिन पर नए-नए रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है. इस मौक़े पर जानिए PM Modi के Bachpan से जुड़े किस्से, PM Modi कहां बेचते थे Tea, कैसे सीखी थी Hindi, Crocodile पकड़कर घर क्यों ले आए थे PM? देखें ये रिपोर्ट.