scorecardresearch
 
Advertisement

चीते की वह क्या है खूबी, जो बन गई दुन‍िया से उसके खात्मे की वजह

चीते की वह क्या है खूबी, जो बन गई दुन‍िया से उसके खात्मे की वजह

पीएम मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर देश को एक बहुत ही खास तोहफा देनें वाले हैं. पीएम देश को 8 चीते देनें वाले हैं. बता दें कि देश में कई वर्षों से चीते खत्म हो गए थे. लेकिन अब फिरसे देश में नामबिया से 8 चीते लाए जा रहे हैं. ऐसा पहली बार होगा जब किसी एक देश से दूसरे देश में कोई मांसाहारी प्राणी जाएगा. लेकिन चीते की वह क्या है खूबी, जिसकी वजह से ये धीरे-धीरे खत्म होते जा रहे हैं. देखें इस वीडियो में.

PM Modi is giving a great gift to the nation on his birthday. This time he has brought 8 special leopards from Namibia, and they will land on 17 September with a special flight. Watch the features of Leopards.

Advertisement
Advertisement