scorecardresearch
 
Advertisement

कहीं कटा 71Kg का केक तो कहीं बंटे 71Kg लड्डू, ऐसे मना PM Narendra Modi का जन्मद‍िन

कहीं कटा 71Kg का केक तो कहीं बंटे 71Kg लड्डू, ऐसे मना PM Narendra Modi का जन्मद‍िन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूरा देश उत्सव के रंग में रंग गया, कहीं रंगोली बनाई गई, कहीं रक्तदान शिविर लगाया गया. किसी ने 71 किलो का केक काटकर मोदी का जन्मदिन मनाया तो कहीं 71 किलो लड्डू बांटे गए. बनारस में मोदी के जन्मदिन पर गंगा किनारे बाकायदा दीपोत्सव मनाया गया. इंदौर में पीएम मोदी के जन्मदिन पर 7100 वर्ग फीट की विशाल रंगोली बनाई गई है. इस रंगोली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी मां लड्डू खिलाती हुई दिखाई दे रहीं हैं. दिल्ली के मयूर विहार में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने झुग्गी झोपड़ी के बच्चों के साथ मोदी का जन्मदिन मनाया. बच्चों ने यहां 71 केक काटे और मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi’s birthday was celebrated across the country by Bharatiya Janata Party (BJP) workers on Friday. From organising blood donation camps to distributing sweets, here is how the country celebrated PM Modi's birthday.

Advertisement
Advertisement