टोक्यो ओलंपिक में भारत ने इतिहास रच दिया है. भारत ने पुरुष हॉकी में 4 दशक का सूखा खत्म करते हुए कांस्य पदक जीत लिया है. भारत ने जर्मनी को 5-4 से मात दी. सिमरनजीत सिंह ने 2 गोल दागे. टीम इंडिया की इस मुकाबले में खराब शुरुआत भले रही हो लेकिन फिर उसने लगातार गोल दागकर वापसी की. लेकिन इसके बाद जर्मनी ने दो और गोल कर भारत पर दबाव बना दिया. लेकिन टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए महज 2 मिनट में मैच को 5-4 की बढ़त पर ला दिया. भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने टोक्यो में मौजूद खिलाड़ियों से फोन पर बात कर बधाई दी. देखें पीएम मोदी और खिलाड़ियों की क्या हुई बात.
India men's hockey team scripted history on Thursday as they defeated Germany 5-4 to win the bronze medal at the Tokyo Olympics 2020. After this historic win, PM Narendra Modi interacted with the hockey players in Tokyo. Watch the video for more information.