प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आज सर्वदलीय बैठक हो रही है. देश में जारी कोरोना वायरस के संकट और आने वाले वक्त में वैक्सीन के वितरण को लेकर इस बैठक में चर्चा हो रही है. बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि अभी आठ ऐसी वैक्सीन हैं, जो ट्रायल के चरण में बनी हुई हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर मिलेगी, वैज्ञानिकों की ओर से मंजूरी मिलते ही इसपर काम शुरू हो जाएगा.पीएम मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार बड़े स्तर पर वैक्सीन वितरण को लेकर काम कर रही है, जो राज्य सरकार की मदद से जमीन पर उतारा जाएगा. इस वीडियो में देखें पीएम मोदी ने किए क्या बड़े ऐलान.
Prime Minister Narendra Modi held an all-party meeting with the floor leaders of all political parties of the Lok Sabha and Rajya Sabha to discuss the Covid-19 situation in the country and vaccine development. PM Narendra Modi said a coronavirus vaccine will be ready within a few weeks from now and the government is waiting for a go-ahead from the scientists. Watch the video to know what else PM Modi said.