scorecardresearch
 
Advertisement

PM Chhattisgarh Visit: बस्तर में रेल सेवा का शुभारंभ, चुनावी प्रदेश छत्तीसगढ़ को PM मोदी की कई सौगात

PM Chhattisgarh Visit: बस्तर में रेल सेवा का शुभारंभ, चुनावी प्रदेश छत्तीसगढ़ को PM मोदी की कई सौगात

प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. यहां बस्तर में मोदी ने कहा, आज राज्य में रेलवे की कई बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं, आजादी के इतने वर्षों में भी ताड़ोकी को रेलवे के नक्शे को जगह नहीं मिली थी लेकिन आज ताड़ोकी को नई रेल लाइन की सौगात मिल रही है. इससे आदिवासी साथियों को सुविधा मिलेगी. देखें पीएम ने और क्या कुछ कहा.

PM Modi laid the foundation stone of multiple development projects worth more than Rs 27,000 crore in Bastar's Jagdalpur. Here PM says, The vision of developed India will be fulfilled when every corner of the country will be developed.

Advertisement
Advertisement