scorecardresearch
 
Advertisement

Corona की दो Vaccine तैयार, 4 और प्रोग्रेस में; देखें और क्या बोले PM Modi

Corona की दो Vaccine तैयार, 4 और प्रोग्रेस में; देखें और क्या बोले PM Modi

देश के सभी राज्यो में कोरोना टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू होने वाला है. जिसे लेकर तैयारियां भी कर ली गई हैं. आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई है. बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शमिल हैं. कोरोना टीकाकरण से पहले ये बैठक काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा- तीन करोड़ हेल्थ वर्कर्स को टीके का खर्च केंद्र देगी. टीका को लेकर अफवाहों से सावधान रहने की जरूरत है. देखें वीडियो.

PM Narendra Modi chairs a crucial meeting with all state's Chief Minister before vaccination day. PM Modi says dialogue and co-ordination played a big role in the COVID fight. We have all come together in the battle against the virus. We have been creating awareness constantly. Four more vaccines are on hold. Cost to vaccinate three crores COVID warriors will be beared by the center. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement