scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में जीत के लिए Narendra Modi कॉन्फिडेंट, देखें संसदीय दल की बैठक में क्या दिए टिप्स

Bengal में जीत के लिए Narendra Modi कॉन्फिडेंट, देखें संसदीय दल की बैठक में क्या दिए टिप्स

संसद में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री समेत पार्टी के कई नेता यहां मौजूद रहे. बैठक को प्रधानमंत्री को संबोधित किया. कोरोना के चलते बीजेपी संसदीय दल की बैठक करीब 1 साल तक नहीं हो पाई थी. इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जीत सुनिश्चिच है. पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव के दौरान जिन लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई, उन्हें अच्छे से निभाएं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Addressing BJP parliamentary meet, Prime Minister told the MPs that the party's victory is certain in West Bengal Assembly Elections. Those who are on poll duty in the state should fulfill their responsibilities, he added. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement