scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Berlin Visit: 'पहले देश एक था, संविधान दो थे', मोदी ने बर्लिन में बताया देश में क्या-क्या बदल गया

PM Modi Berlin Visit: 'पहले देश एक था, संविधान दो थे', मोदी ने बर्लिन में बताया देश में क्या-क्या बदल गया

पीएम मोदी बीती रात जर्मनी में रह रहे भारतीयों से रूबरू हुए. पीएम मोदी ने बताया कि कैसे बीते आठ साल में भारत की तस्वीर बदल गई है. कैसे आकंडे़ गवाही दे रहे हैं कि नया भारत कितने दमदार तरीके से आकार ले रहा है. पीएम ने जोर देकर कहा कि भारत अब दुनिया में एक बड़ी ताकत है. ऐसी ताकत जिसकी तरफ दुनिया हर उस वक्त देखती है जब कोई संकट आता है. पीएम ने कोरोना से लेकर हाल की रूस यूक्रेन जंग की वजह से गेहूं के संकट का जिक्र किया और बताया कि कैसे इन संकटों में भारत दुनिया का मददगार बनकर उभरा. देखें ये रिपोर्ट.

PM Modi interacted with Indians living in Germany last night. PM Modi told how India has changed in the last eight years. Modi said that statistics are proof that how powerfully the new India is developing. He said that Indian farmers have the capability to feed the whole world. Watch this video.

Advertisement
Advertisement