भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को और खासकर की गुजरात को 8 नई ट्रेनों और 1 नए रेलवे स्टेशन का तोहफा दिया. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पीएम ने नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जो देश के 8 शहरों को केवड़िया से जोड़ेंगी जहां सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थित है. इस मौके पर पीएम ने कहा कि ये इतिहास में पहली बार है जब एक ही जगह के लिए 8 अलग अलग जगहों से ट्रेनों की शुरुआत एक साथ की गयी हो. देखें और क्या कहा पीएम ने अपने भाषण में.
Prime Minister Narendra Modi has given new year's gift of 8 new trains and 1 new railway station to the country and especially to Gujarat today. Through video conferencing, the PM flagged off new trains that will connect 8 cities of the country with Kevadia where the Statue of Unity is located.